चिरकुंडा(संवाददाता): मारवाड़ी युवा मंच चिरकुंडा शाखा की एक बैठक शाखा अध्यक्ष विमल गढ़याण के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई।जिसमें कैंसर जांच शिविर निशुल्क लगाने का निर्णय लिया गया। गढ़याण ने कहा कि आगामी 25 सितंबर को अग्रसेन भवन चिरकुंडा में निशुल्क कैंसर जांच शिविर जिसमें कई डॉक्टर एवं उनकी टीम द्वारा जांच कार्य किया जाएगा।उन्होने कहा कि इस कार्य से समाज में जो लोग कैंसर जांच कराने में असमर्थ हैं या नहीं करा पा रहे हैं उन्हें यह मौका युवा मंच की ओर से राष्ट्रहित में दिया जा रहा है ।बैठक में प्रणव गढ़याण,मिट्ठू गढ़याण,पंकज अग्रवाल,आदर्श गढ़याण,तुषार अग्रवाल,मोहित गढ़याण,आकाश अग्रवाल,आदित्य गढ़याण आदि थे।