चितरंजन(संवाददाता) :सालनपुर थाना क्षेत्र एक व्यक्ति ने गले में गमछी बांधकर आत्महत्या क र ली। घटना मंगलवार को सालनपुर प्रखंड के जितपुर पंचायत के कुसुमकनाली गांव की है. मृत व्यक्ति का नाम भीम रॉय है
(39) क्षेत्र में बिहारी बाबू के नाम से जाना जाता था।परिवार के अनुसार वह सोमवार की रात रोज की तरह सोने चला गया लेकिन मंगलवार की सुबह वह बेडरूम में लटका मिला। सूचना मिलते ही रूपनारायणपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर आसान शोल जिला हॉस्पिटल भेज दिया।पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह कई दिनों से मानसिक अवसाद से जूझ रहा था साथ ही रोजगार के अभाव में दो दिन से ठीक से खा भी नहीं पा रहा था. वह शारीरिक रूप से भी बीमार था। कुल मिलाकर वह मानसिक अवसाद में था। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से उसने आत्महत्या की होगी। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय पंचायत प्रधान तापस चौधरी ने कहा कि बहुत से लोग हैं जो ठीक से नहीं कमा सकते, लेकिन फिर भी जीवित रहते हैं लेकिन हम ऐसी घटनाओं से सदमे में हैं.