रानीगंज(संवाददाता): मंगलवार की देर शाम को सुरक्षा के कार्यालय में जॉइंट इनटरानस की परीक्षा में सफल विद्यार्थी मोहम्मद ईचटाआशम हुसैन को संस्था की तरफ से मुख्य अतिथि रानीगंज ट्रैफिक पुलिस की ओर से चिततोश मंडल ने सम्मानित किया एवं कहा कि कड़ी मेहनत करके मेडिकल की परीक्षा में इस छात्र ने सफलता हासिल करके पूरे शहर के लोगों को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो के पार्षद मोहम्मद शहजादा खान ने छात्र को उत्तरी पहना कर सम्मानित किया एवं कहा कि सभी समाज के लोगों को इस छात्र ने मेडिकल की परीक्षा में सफलता हासिल करके मान बढ़ाया है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विमल गुप्ता ने कहा कि हम लोगों का प्रयास रहता है कि पश्चिम बर्दवान जिला एवं अन्य जिला के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान करना उनका हौसला अफजाई करना इस दिशा में हम लोग विगत कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं। मेडिकल में सफल छात्र ने बताया कि कड़ी मेहनत एवं आत्मविश्वास से के साथ पढ़ाई करने के पश्चात सफलता हासिल हुई है इस सफलता में मेरे परिवार वालों का पूरा सहयोग रहा है। इस अवसर पर रानीगंज उर्दू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉक्टर शाहिद हुसैन खान ने कहा कि मेडिकल परीक्षा सफल करने वाला छात्र को मैंने कई वर्षों तक शिक्षा प्रदान की है कड़ी मेहनत करके इस छात्र ने एक मुकाम हासिल किया है इसी तरह प्रत्येक विद्यार्थियों को लगन के साथ पढ़ाई करनी चाहिए एवं अपना भविष्य एवं देश का भविष्य को उज्जवल बनाना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहां की समाज सेवा करना हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है विद्यार्थियों को निरंतर हम लोग बड़े समारोह में सम्मानित करते रहते हैं एवं हरसंभव उनकी मदद का प्रयास करते हैं।