चितरंजन(संवाददाता):जिला तृणमूल कांग्रेस ने प्रत्येक प्रखंड में एक मातृ समिति का गठन किया है जहां महिला, युवा और ट्रेड यूनियनों के सभी नेताओं को रखा गया है और इन सभी मनोनीत मातृ समितियों के नेताओं का सालन महिला तृणमूल कांग्रेस द्वारा स्वागत किया गया. इस दिन उनका पुन: स्वागत किया गया- रूपनारायणपुर तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए। निर्वाचित मोहम्मद अरमान का माला पहनाकर और पार्टी उत्तर को पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष भोला सिंह और ललित दास को फूलों के गुलदस्ते और उत्तर वस्त्र से सम्मानित किया गया। साथ ही युवा अध्यक्ष सागर कुंडू, महिला अध्यक्ष अपर्णा रॉय, एससी, एसटी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष महिला कार्यकर्ताओं ने जयदीप हांसदा को पुष्प गुच्छ व पार्टी की वर्दी पहनाकर सम्मानित किया।
इस दिन प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि प्रखंड की सभी महिला कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मातृ समिति के सदस्यों का सम्मान किया, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आने वाले दिनों में हम सभी को मिलकर विकास कार्य जारी रखना है. अगले पंचायत चुनाव में ममता बनर्जी। हमारा लक्ष्य एक साथ काम करना और टीम को मजबूत बनाना है।इसके अलावा, रूपनारायणपुर पंचायत प्रमुख रानू रॉय, सालनपुर पंचायत प्रमुख दीपिका बौरी, जितपुर उत्तरमपुर ग्राम पंचायत की उप प्रमुख वंदना मंडल, बंगाजननी अध्यक्ष सुलेखा दास, कल्याणी रक्षित, पंपा घोष और अन्य उपस्थित थे। स्वागत समारोह। कई