चिरकुंडा(संवाददाता): चिरकुंडा में व्याप्त घोर बिजली संकट को लेकर झामुमो चिरकुंडा नगर कमिटी के द्वारा चिरकुंडा कार्यालय मे बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्धुत विभाग के अधिकारियो को अल्टीमेटम दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर यदि बिजली व्यवस्था दुरूस्त नही किया गया तो विद्धुत कार्यालय मे ताला मार कर झामुमो उग्र आन्दोलन करेगी। प्रेस वार्ता करते हुए झामुमो चिरकुंडा नगर कमिटी के अध्यक्ष रंजित बाउरी व उपाध्यक्ष रंजित रवानी ने कहा कि चिरकुंडा मे विजली की समस्या चरम सीमा पार कर चुकी है जिस कारण चिरकुंडा की जनता त्राहीमाम कर रही है बिजली नही रहने से व्यवसायी तो परेशान है ही साथ ही बच्चो की पढायी व महिलाओं के गृह कार्य मे भी परेशानी उठानी पड रही है। चिरकुंडा के लोगो को मात्र पांच से छह घंटे ही बिजली मिलती है वह भी स्थायी रूप से नही मिल पा रहा है। उन्होने चिरकुंडा विद्युत विभाग के अधिकारियो को खुली चेतावनी दी व कहा कि चिरकुंडा मे एक सप्ताह के अंदर बिजली की समस्या को सुधारा नही गया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा साथ ही ताला बंदी भी की जाएगी। उन्होने कहा कि चिरकुंडा बिजली विभाग सरकार को बदनाम करने पर तुली है। बैठक मे इन दोनो के अलावे विशाल सिंह,बाबू खान, विश्वनाथ मुखर्जी,सपन धीवर ,बालो दा आदि थे।