कोलकाता । पश्चिम बंगाल की विश्व प्रसिद्ध दुर्गा पूजा में सिर्फ 10 दिन बाकी रह गए हैं। इसके पहले बंगाल की खाड़ी में बने निम्मदाब की वजह से लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने सोमवार को जारी अपने बयान में बताया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब की वजह से सोमवार को सारा दिन छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व औपर पश्चिम मेदिनीपुर तथा पुरुलिया, बांकुड़ा जिले में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। अगले सप्ताह भी छिटपुट बारिश लगातार जारी रहेगी। कोलकाता के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कलिमपोंग में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।