चिरकुंडा(संवाददाता): चिरकुंडा कुमारधुबी बाजार स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में रविवार को सिख समुदाय द्वारा सिखों के धर्म ग्रन्थ गुरु ग्रन्थ साहिब का प्रकाश पर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा परिसर में 14 अगस्त से सहज पाठ का आरम्भ किया गया था। जिसकी समाप्ति रविवार को की गई। समाप्ति उपरांत कुमारधुबी गुरुद्वारा के हजूरी रागी जत्था भाई हरदीप सिंह ने गुरबाणी एवं शबद कीर्तन से उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। स्थानीय सिख बच्चों द्वारा भी शबद कीर्तन एवं कथा वाचन प्रस्तुत किया गया। प्रकाश पर्व में कुमारधुबी,मैथन,चिरकुंडा, लायकडीह आदि क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं के बीच लंगर का वितरण किया गया।रविवार की संध्या गुरुद्वारा प्रांगण में दीप माला का आयोजन किया जाएगा।प्रकाश पर्व के सफल आयोजन में स्त्री सत्संग सभा कुमारधुबी, कुमारधुबी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित सभी सिख संगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।