कहा : पार्टी के साथ हमेशा हूं
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की तबीयत अचानक प्रेसीडेंसी जेल में शनिवार अपराह्न बिगड़ गई है। इसके बाद उन्हें कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया है। चिकित्सकों ने उनकी जांच की। हालांकि भर्ती नहीं ली गई। यहां से बाहर निकलते समय उन्होंने महत्वपूर्ण बयान दिया।
पार्थ ने कहा कि मैं पार्टी के साथ कल भी था आज भी हूं और हमेशा रहूंगा।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने पार्थ की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से बर्खास्त कर दिया है। इसके पहले गत गुरुवार को जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था तो उन्होंने कहा था कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में मैं अकेला नहीं हूं कोई नहीं बचेगा। अब जबकि एक बार फिर उन्होंने शनिवार को अस्पताल में जांच के दौरान कहा है कि वह हमेशा पार्टी के साथ थे और रहेंगे तो माना जा रहा है कि वह यह संदेश देना चाहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस और उनका साथ कभी छूटने वाला नहीं।