दुर्गापुर(संवाददाता):वर्तमान समय में लोगों के पास समय नहीं है कि थोड़ा ठहर कर रास्ते मे गिरे पड़े लोगों को देखें और उसकी व्यवस्था करें या कहीं दुर्घटना हुई है व्यक्ति छटपटा रहा है मगर राह चलते लोग कतरा कर चले जाते हैं उस समय उस व्यक्ति को अगर कोई सहारा दे देता है वह व्यक्ति हस्पताल जाते-जाते बच जाता है ऐसा है कि रास्ते में पड़े लोगों को अगर ठीक समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो व्यक्ति की बचने की संभावना 80% रह जाती है आज दुर्गापुर नगर निगम के सामने एक वृद्ध व्यक्ति गिरा पड़ा था और दर्द से झटपट कर रहा था ।इसी बीच दुर्गापुर नगर निगम की मेयर अनिंदिता मुखर्जी कार्यालय पहुंचती है और कार्यालय के सामने गिर पड़े देख कर खड़ी हो जाती हैं और उसे पूछती है क्या हुआ है वह व्यक्ति दर्द से कुछ बता नहीं पा रहा है तुरंत मेयर ने खड़े होकर अपने डिपार्टमेंट के एंबुलेंस को फोन कर कहा जल्दी आने के लिए दोनों ही एंबुलेंस कहीं बाहर निकली हुई थी यह देखते हुए तुरंत सिटी सेंटर इलाके के आईसी को फोन कर जानकारी दी, और महकमा हस्पताल के सुपर को भी जानकारी दी कि एक मरीज जा रहा है उसे तुरंत भर्ती कर ले और इसका इलाज चालू करें। इसी समय में एंबुलेंस पहुंच जाती है तब तक पुलिस की भी गाड़ी वहां पहुंचती है पुलिस की मदद एवं खड़े स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को एंबुलेंस में चढ़ाया और पुलिस ने अस्पताल ले जाकर भर्ती भी कराया। मेयर अनिंदिता मुखर्जी ने जो मानवता का मिसाल प्रस्तुत की वह अन्य पुलिसकर्मी एवं आम लोगों के लिए प्रेरणादायक है।