कोलकाता । पश्चिम बंगाल में खेला होबे दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया है। राजधानी कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत उत्तर बंगाल में भी तृणमूल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और बैनर पोस्टर लेकर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। कई जगहों पर तो फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कोलकाता के मानिकतला से बागबाजार तक कांग्रेस ने एक बड़ी रैली निकाली है। इस रैली का नेतृत्व कोलकाता के 28 नंबर वार्ड से पार्षद अयन चक्रवर्ती ने किया। सांकेतिक विरोध के तौर पर इस रैली में शामिल तृणमूल कार्यकर्ताओं को शुभेंदु अधिकारी का मुखौटा पहनाया गया था और उनकी कमर में रस्सी रस्सी बांधकर खींचा जा रहा था। उसके सीने पर लिखा गया था “मैं चोर हूं।”
विरोध प्रदर्शन कर रहे तृणमूल कार्यकर्ता सवाल खड़ा कर रहे थे कि सारदा और नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में शामिल शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियां कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। पार्षद ने महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लगातार जरूरी इस्तेमाल की चीजों की कीमत बढ़ रही है और प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर भी लिया था जिस पर लिखा था कि क्या किसी ने ऐसा चौकीदार देखा है जिसने अपने हाथ से अपनी मां की रसोई में आग लगा रखी है।
कोई पोस्टर ऐसे थे जिसमें भाजपा नेताओं को भ्रष्ट और दंगा बाज करार दिया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 16 अगस्त 2021 को तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता देवांशु भट्टाचार्य ने खेला होबे का नारा दिया था जो चुनाव के समय पूरे देश में लोकप्रिय हुआ था। प्रचंड जीत के बाद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 16 अगस्त को खेला होबे दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी।