कोलकाता । जम्मू कश्मीर के पहलगाम त्रासदी में जान गंवाने वाले आईटीबीपी के जवानों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रद्धांजलि दी है। मंगलवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि पहलगाम में हुई दुखद त्रासदी में आइटीबीपी जवानों और पुलिसकर्मियों की मौत से काफी दुखी हूं। मैं उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रही हूं। कर्तव्य पालन के दौरान जो लोग घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी कर रही हूं।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के चंदनवाड़ी में आईटीबी के जवानों से भरी बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। बस में 39 जवान सवार थे। हादसे में छह जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीस जवान घायल हैं।