
रानीगंज। सनातन संस्कृति के मूल्यों के संरक्षण, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को रानीगंज रेलवे ग्राउंड की पवित्र भूमि पर रानीगंज हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस विराट हिन्दू सम्मेलन मे क्षेत्र को सांस्कृतिक और सामाजिक एकजुटता का एक बड़ा संदेश दिया है। इस भव्य कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में सनातन संस्कृति के संरक्षक एवं हिन्दू जागरण के पुरोधा, भारत सेवाश्रम संघ बेलडांगा के यशस्वी अध्यक्ष स्वामी प्रदीप्तानंद जी महाराज (कार्तिक महाराज) ने अपने ओजस्वी विचारों से जनमानस को प्रेरित किया। उन्होंने समाज में सांस्कृतिक चेतना, एकता और सेवा भाव को मजबूत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर रतन कहार,सुनील सोरेन, रानीगंज नगर के सभापति विश्वारूप महाराजा, सचिव सौविक घोष, संयुक्त सचिव शुभम राऊत, मनोज सराफ, दिनांबंदु जोशी, राजेश कुमार गुप्ता, मनोज राऊत, लालू शर्मा सहित अन्य सदस्यगण मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित में एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया। सम्मेलन के माध्यम से क्षेत्र में सांस्कृतिक जागरण की नई ऊर्जा देखने को मिली, वहीं इस विराट आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखा गया। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि ऐसे आयोजनों से समाज में नई ऊर्जा का संचार होता है और युवा पीढ़ी अपनी सनातन संस्कृतिक के जड़ों से जुड़ती है.यह सम्मेलन रानीगंज और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
