कोलकाता, । पश्चिम बंगाल के मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार राज्य के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल से पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पता चला है कि उन्होंने अपनी मां के नाम पर कंपनी खोली है और संपत्ति भी खरीदी है। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अपनी मां के नाम पर उन्होंने जो कंपनी खोली थी उसका शेयर कैपिटल एक करोड़ रुपये था। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि अणुव्रत मंडल से लगातार पूछताछ की जा रही है। वह जांच में बहुत अधिक सहयोग नहीं कर रहे हैं लेकिन कुछ तकनीकी चीजों के बारे में पता लगाया गया है जिसमें उनकी मां के नाम पर मौजूद एक कंपनी के बारे में जानकारी मिली है। इसके अलावा मंडल की बेटी सुकन्या के खाते में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन की जानकारी केंद्रीय एजेंसी को मिली है। जो मां के नाम पर कंपनी खरीदी गई है उसमें उनकी बेटी सुकन्या और दामाद विद्युत वरण गायन को डिरेक्टर बनाया गया है। इस कंपनी का ठिकाना बोलपुर के कालिका पुर में रजिस्टर्ड किया गया था। 2011 में कंपनी रजिस्टर्ड की गई थी। अणुव्रत की बेटी के नाम पर 10 संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा तीन राइस मिल में सुकन्या पार्टनर भी है। यह तमाम संपत्तियां 2014 से 2016 के बीच खरीदी गई है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि अभी तक की जांच में इस बात के संकेत मिल चुके हैं कि हजारों करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है जिसकी आय से कोई समानता नहीं है।