कुल्टी(संवाददाता):मदद फाउंडेशन महिला प्रशिक्षण केंद्र एवम मारवाड़ी महिला समिति बराकर शाखा के संजुक्त तत्वाधान में गुरुबार को सेल ग्रोथ वर्क्स सीआईएसएफ के जवानों को रक्षा बंधन के अवसर पर रक्षा बंधन उत्सव पर्व मनाया गया।कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स के सीआईएसएफ यूनिट सेंटर में रक्षा बंधन उत्सव पर्व के अवसर पर सर्वप्रथम सीआईएसएफ के सहायक समादेसट्टा आरके चुरिया एवम कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे को मारवाड़ी महिला समिति बराकर की अध्यक्ष कीरण अग्रवाल के साथ संगीता अग्रवाल एवम रजनी माधोगडिया,कुल्टी मदद फाउंडेशन की ओर से रिंकू चौबे , किरन प्रसाद, ऋत्विका राजश्री ने तिलक लगाने के बाद कलाई में राखी बंधी। उसके सीआईएसएफ यूनिट के जवाओ को सभी मारवाड़ी महिला समिति,महिला प्रशिक्षण केंद्र, कन्यागुरुकुल की शिक्षिकाओं एवम छात्राओं ने सीआईएसएफ जवानो को तिलक लगाकर राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाई । राखी बांधने के बाद सभी महिलाओ ने जवानो के लिए लंबी आयु की प्रार्थना किया वही जवानो ने सभी महिलाओ को सुरक्षा का बचन दिया ।
भाई एवम बहन के अटुट रिस्तो का पर्व रक्षा बंधन के अवसर पर
सीआईएसएफ जवानो को महिलाओ ने राखी बांधकर बहनो की कमी पूरा किया वही सीआईएसएफ जवानो ने बहनो के सुरक्षा का बचन के साथ रक्षा बंधन उत्सव पर्व मनाकर खुशी मनाई ।