सोसाइटी बेनिफिट सर्कल द्वारा श्रावण मासीय एक माह व्यापी निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

कोलकाता ; चिकित्सा क्षेत्र में सेवा कार्यों को गतिशील रखते हुवे कोलकाता की ६५ वर्ष पुरानी संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने बिहार एवम झारखंड राज्यों में श्रावण मासीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर का सुनियोजित तरीके से सम्पन्न किया। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल, सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, के साथ शिविर प्रभारी बिनोद अग्रवाल, प्रकाश संगनेरिया आदि की उपस्थिति में शिविर सफलता पूर्वक सफल हुई। श्रावण माह में एक मासीय श्री वैद्यनाथ नाथ धाम कांवड़ प्रारंभ होती है जिसमें लाखों श्रद्धालु सुलतानगंज से गंगा जल लेकर भोलेबाबा को बैद्यनाथ धाम में अर्पित करते हैं। इस मार्ग पर कोलकाता की संस्था श्री आदिशक्ति भूतनाथ सेवा समिति, बांका जिला के सुगासर छेत्र में स्थित दंडी आश्रम में कावड़ियों के सेवार्थ शिविर का आयोजन करते आई है। समिति के जुगल किशोर गुप्ता , संजय अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, अरविंद जालान आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। इसी ३१ दिवसीय सेवा शिविर में सोसायटी बेनिफिट सर्कल ने  अपने अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में प्रथम बार निःशुल्क चिकत्सा शिविर का आयोजन किया । इसके साथ ही संस्था ने बैद्यनाथ स्थित मारवाड़ी कांवड़िया संघ, देवघर के प्रांगण में भी चिकित्सा शिविर का सफलता पूर्वक समापन किया। संघ के प्रधान सचिव अनिल चौधरी के साथ साथ सुरेश शर्मा, नथमल अग्रवाल, सतीश जैन, रमेश जोशी, नरेश सोनथलिया आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। सोसाइटी बेनिफिट सर्किल के चिकित्सा कार्यों में  यह अति सराहनीय शुरुवात है। इसकी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू) ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *