जामुड़िया। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में खान सुरक्षा संबंधी कार्यशाला आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता कुनुस्तोड़िया एरिया महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में खान सुरक्षा महानिदेशालय के श्री पी. बालाकृष्णन, खान सुरक्षा निदेशक (यांत्रिकी) व श्री वी. के. पाटिल, खान सुरक्षा उप निदेशक (यांत्रिकी) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला के आरंभ में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने सभी को अवगत करवाया कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में खान सुरक्षा को लेकर आज का यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है जिसमें एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से ‘माईन वर्किंग एंड माईन मशीनरी’ पर गहन विमर्श किया गया। इस अवसर पर खान सुरक्षा महानिदेशालय से आए अधिकारियों ने अपने गंभीर विचार रखे और मनुष्य, मशीन और खान की सुरक्षा हेतु चर्चा-परिचर्चा की। कार्यशाला में क्षेत्रीय अभियंता (वै. व यां.) श्री गौतम गांगुली, क्षेत्रीय संरक्षा अधिकारी श्री माधव बनर्जी, क्षेत्रीय अभियंता (उत्खनन) श्री एस. मालाकार, श्री एस. पी. मुखर्जी सहित अन्य अधिकारी व कोलियरी प्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही, क्षेत्र की सभी कोलियरियों के वर्कमैन इंस्पेक्टर व सीनियर फिटर भी उपस्थित रहे।