कोलकाता चिकित्सा क्षेत्र की सेवा कार्यों को गतिशील रखते हुवे कोलकाता की ६५ वर्ष पुरानी विशिष्ट संस्था “सोसायटी बेनिफिट सर्किल” ने बंगाल के कोलकाता शहर में स्थित बाबा भूतनाथ के विश्रमगृह, एवम बाबा लोकनाथ हेतु कावडियां पथ में माल्या स्टेशन स्थित संस्था के चिकित्सालय में निःशुल्क प्राथमिक चिकत्सा शिविरों का आयोजन किया। श्रावण माह में बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करने की परंपरा रही है जिसमे लाखों श्रद्धालू पैदल चलकर जल अर्पित करते हैं। इसी श्रावण मेले में लगातार चौथे सप्ताह संस्था ने अपना चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। ज्ञात रहे की कोलकाता क्षेत्र स्थित भूतनाथ बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं के सेवार्थ यह शिविर का आयोजन श्रवण माह के प्रत्येक रविवार एवम सोमवार को आयोजित किया गया है। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे भूतनाथ मंदिर के प्रमुख महंत श्री गणेश ठाकुर के साथ किशोर गुप्ता, मोहित सूरेका, प्रकाश सांगनेरिया एवम अतिथि अमित साह, तनुजा चक्रवर्ती साह आदि उपस्थित रहे। साथ ही साथ माल्या स्टेशन स्थित तारकेश्वर के पथ पर प्रत्येक शनिवार से सोमवार सुबह तक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इस कार्य में संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान के साथ रतन अग्रवाल, मनोज तुलस्यान, प्रदीप अग्रवाल, आलोक गुप्ता, हेमंत खेतान, हेमंत लिंगा , तारक नाथ गुप्ता आदि ने अपना सहयोग दिया। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में सामाजिक सेवा कार्यों में नित नए आयामों को छू रही है। इन शिविरों में प्रति सप्ताह हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्राथमिक चिकित्सा का लाभ उठा रहें हैं। सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू ) ने दी।