कोलकाता । पश्चिम बंगाल के कोयला और मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कह कर सीबीआई दफ्तर में हाजिर होने से इनकार कर दिया था लेकिन कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी तबीयत ठीक है और भर्ती करने की जरूरत नहीं है। वह सोमवार दोपहर के समय एसएसकेएम अस्पताल गए थे। करीब एक घंटे तक चिकित्सकीय जांच के बाद डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि उनकी सेहत ठीक है और भर्ती करने की जरूरत नहीं है। दूसरी ओर सीबीआई ने उन्हें हर हाल में आज ही निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है लेकिन वह अभी तक पहुंचे नहीं हैं।