आसनसोल (संवाददाता): आसनसोल के कोर्ट मोड़ पूजा कमेटी के द्वारा खूंटी पूजा का आयोजन किया गया इस बार पूजा आयोजन का 76 वां वर्ष है। इस दौरान कोर्ट मोड़ पूजा कमेटी की पूजा के लिए राज्य के कानून व श्रम विभाग मंत्री मलय घटक एवम पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार के द्वारा खूंटीपूजा किया गया। इस मौके पर नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, पूजा कमेटी के नरेश अग्रवाल, सुरजीत सिंह मक्कड़, सोमनाथ घोष बाप्पाई, मुकेश तोदी, बिमल गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद थे।