कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कैबिनेट में मंत्री बनने के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार बंगाली समुदाय के साथ अन्याय करती रही है। आसनसोल लोकसभा से पूर्व में सांसद रहे बाबुल सुप्रियो फिलहाल कोलकाता के बालीगंज विधानसभा से विधायक हैं। उन्हें बुधवार को ममता मंत्रिमंडल में शपथ दिलाई गई है। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बंगालियों के साथ हमेशा अन्याय किया गया है। 2011 के जुलाई महीने में उन्हें नरेन्द्र मोदी मंत्रालय से हटा दिया गया था। उसी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस दिन बंगाली समुदाय के साथ अन्याय किया गया था। इसके अलावा चुनाव के दौरान उन पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हमले किए, गाड़ियों में तोड़फोड़ आदि का भी जिक्र किया गया जिसका जवाब देते हुए कहा कि बहुत कुछ टूटता है और फिर बनता है। मंत्रिमंडल से हटाया जाना भी पूरे परिवार का मन तोड़ने जैसा था। उन्होंने कहा कि मेरे साथ कई बार कई तरह के अन्याय हुए लेकिन मैंने हमेशा इसका विरोध डट कर किया है। उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह मिलने को लेकर ममता बनर्जी का आभार जताया और कहा कि जो भी जिम्मेवारी मिलेगी उसका बखूबी पालन करूंगा।