पांडबेश्वर—: पांडबेश्वर विधानसभा के केंद्र जयपुरिया हाई स्कूल में छात्रों के मध्याह्न भोजन की सुविधा के लिए नई भोजनालय का उद्घाटन। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने किया. उद्घाटन के साथ ही विधायक ने छात्रों के साथ मध्याह्न भोजन भी साझा किया. इस शुभ उद्घाटन समारोह में केंद्र जयपुरिया हाई स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक तपन कुमार मंडल, पांडवेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष मदन बाउरी, पंचायत समिति की कार्यपालक निदेशक किरीटी मुखर्जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. स्कूल सूत्रों के मुताबिक यह प्रोजेक्ट पश्चिम बंगाल सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के फंड से चलाया जा रहा है। जिसकी अनुमानित लागत 5 लाख 93 हजार रूपये है। इस भोजनालय में कम से कम दो सौ विद्यार्थी एक साथ बैठकर भोजन कर सकते हैं। कार्यक्रम में विधायक ने कहा, ”इस केंद्रा जयपुरिया हाई स्कूल से मेरा आध्यात्मिक रिश्ता है. इस स्कूल की इस नई भोजनालय से छात्रों को पर्याप्त सुविधाएं मिलेंगी. मिड-डे मील खाने में दिक्कतें हो रही थी,
इसलिए नई भोजनालय के उद्घाटन के बाद छात्रों को पर्याप्त सुविधाएं मिलेंगी और सभी सुविधाओं के लिए विधायक कोष से इस स्कूल के विकास में मदद मिलेगी।