बैठक के दौरान माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में अच्छे नंबर से पास होने वाले समाज के बच्चों को सम्मनित भी किया गया।।
पांडवेश्वर--: बर्नवाल राज्य समिती की दुसरी बैठक बनगांव में आयोजित की गई, बनगांव मदारबनी सेवा समिती के बैनर तले हुई,बैठक में राज्य समिती के अध्यक्ष, महामंत्री झारखंड के औंकार नाथ बर्नवाल तथा कोलकात्ता, आसनसोल, परासिया,हरिपुर, पांडवेश्वर, उखरा सहीत अन्य जगहों से बर्नवाल समाज के लोग मौजूद रहे,इस बैठक में बर्नवाल समाज के संगठन पर जोर दिया गया, इसके अलावे जहां बर्नवाल समाज का समिती गठन नही हुआ है।वहां राज्य समिती की कमेटी गठन करने पर चर्चा हुई, बर्नवाल सेवा समिती बनगांव मदारबनी के अध्यक्ष रामू बर्नवाल ने बताया की तीन दिन पहले राज्य समिती का कमेटी गठन हुआ था 62 सदस्यों कों शामिल किया गया था, कमेटी गठन के बाद यह दुसरी बैठक है।इस बैठक में बर्नवाल सेवा समिती के सचिव औंकार बर्नवाल, कोषाध्यक दशरथ बर्नवाल, मिडिया प्रभारी बिनोद बर्नवाल,मूरारी बर्नवाल सहीत सैकडों की संख्या में बर्नवाल समाज के सदस्य गण मौजूद रहे।इस दौरान माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में अच्छे नंबर से पास होने वाले बर्नवाल समाज के बच्चों को सम्मनित भी किया गया,
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अहिबरन जी के फोटो पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलीत कर शूरू हुआ।