कोलकाता । शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के पास से तीन महत्वपूर्ण डायरी बरामद की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि तीनों डायरी बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसकी वजह है कि इसमें इस बात के हिसाब किताब लिखे हुए हैं कि किसे कब कितने रुपये दिए गए। तीनों का रिकॉर्ड खंगालने के बाद पता चला है कि कई करोड़ रुपये के लेनदेन का ब्यौरा है। इससे नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी बड़े पैमाने पर जानकारी हासिल हुई है। खास बात यह है कि दोनों के संयुक्त ठिकाने से अब तक 50 लाख नकदी के अलावा करीब तार करोड़ रुपये के सोने चांदी के गहने, विदेशी मुद्रा और मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा आठ करोड़ के लेनदेन वाले बैंक के अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया गया है। इसके बाद इस डायरी में जो जानकारी मिली है उसमें साफ बताया गया है कि इन रुपयों के अलावा भी कई करोड़ रुपये का लेनदेन कई प्रभावशाली लोगों के बीच हुआ है। इसमें राज्य की सत्ता में शीर्ष पर बैठे लोग भी शामिल हैं। इसीलिए यह डायरी कई लोगों के गले की फांस बनने वाली है। खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार इस बात के दावे करती रही है कि पार्थ और अर्पिता के ठिकाने से बरामद रुपये का संबंध मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी से है।