कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता और हावड़ा नगर निगम में 19 दिसंबर को चुनाव कराए जाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर राज्य चुनाव आयोग ने सहमति दे दी है। 19 को मतदान और 22 दिसंबर को मतगणना होगी। इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से एक पत्र राज्य के नगर पालिका विभाग को दिया गया है। अब राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद तय तारीख पर चुनाव होंगे। इस पर और अधिक चर्चा के लिए आगामी 12 नवंबर को आयोग ने बैठक बुलाई है।
दरअसल राज्य में 114 नगर पालिकाओं में भी गठित बोर्ड की मियाद खत्म हो चुकी है और प्रशासक नियुक्त कर नगरपालिका सेवाओं को जारी रखा गया है। हाल ही में उप चुनाव संपन्न हुए हैं जिसमें तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई है। उसके बाद ही राज्य सरकार की ओर से राज्य चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर हावड़ा और कोलकाता नगर निगम में 19 दिसंबर को चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव दिया गया था जिस पर अब आयोग ने सहमति दे दी है। हालांकि विपक्षी भाजपा इससे सहमत नहीं है और इसके खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकती है।