
वार्ड – 22 तृणमूल कांग्रेस सभापति वरुण मल्लिक के नेतृत्व में शहीद दिवस पर निकाली गई एक विशाल रैली जो की वार्ड 22 से के अनेक रास्तों से होती हुई सभा स्थल धर्म तल्ला में समल्लित हुई । इस रैली में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस नेता सुशील कोठारी, श्रमिक नेता सचिन त्रिपाठी,बागेश मिश्रा। ,(सचिव) उतर कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस राजेंद्र कोठारी , आलोकेश गांगुली , दिनेश सिंह , शशांक देराश्री, अजय सोनकर सोनू सुनकर राजेश सोनकर, जीतू ओझा , राजा सोनकर , शनि सोनकर, दिलीप माली, संजय सोनकर, टिंकू सोनकर, सोनू इंदौरिया, सूरज सोनकर, अनीश सिंह, विपिन दुबे, राबिंसन ठाकुर, अरुण चौरसिया, सहित अनेक कर्मी गण ।
