चितरंजन (संवाददाता) :कल्याणग्राम के छातिमतला क्षेत्र के जंगल से गाला काटा शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.घटना शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिले के सालनपुर थाना अंतर्गत जितपुर उत्तरमपुर ग्राम पंचायत के छत्तीमतला जंगल की है. यातायात करने बाले लोगों ने जब शब को जंगल मे देखा तो रूपनारायनपुर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार जितपुर उत्तरमपुर पंचयात के स्थानीय लोगों ने सुबह जब के चटीमतला क्षेत्र के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा तो भयभीत हो गए जिसकी सूचना स्थानीय पंचयात प्रधान तापस चौधुरी एवं रूपनारायनपुर फारि को दी ख़बर पाकर रूपनारायनपुर पुलिश एवं जीतपुर उत्तरामपुर पंचायत प्रधान तापस चौधुरी मौकेपर जाकर मृत व्यक्ति का पहचान किया एवं उन्हें रूपनारायनपुर फारि लाया गया ।पता चला कि मृतक बक्ति कल्याणग्राम 5 के निबसी है जिनका नाम चित्तरंजन साहा है. सूचना मिलने पर सालनपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर रूपनारायणपुर चौकी लाया.
मृतक के बेटे राजेश साहा ने परिवार की ओर से बताया कि उसके पिता अमलादही बाजार में चाय की दुकान चलाते थे. उसके पिता गुरुवार की सुबह से घर नहीं आए थे, अक्सर शराब पीकर घर एवं बाहर के लोगो के साथ झगड़ा करते थे।
हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना है कि जिसतरह से जंगल में गाला में काटा हुए शव को पाया गया है लगता है कि किसीने चाकू से काट दिए हो ।हालांकि, फॉरेंसिक जांच के लिए मृतक के स्थान से मिट्टी और रक्त एकत्र किया गया था.पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.रिपोर्ट आने के बाद ही पता चेले गए ये हत्या है या स्वाभाविक मौत। आखिरकार रूपनारायनपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।