चिरकुंडा(संवाददाता): चिरकुंडा सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में एसजीडी मोडर्न स्कूल चिरकुंडा के विज्ञान संकाय,वाणिज्य संकाय व कला संकाय में परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्राचार्य जुबीन बोस ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी है व उनके ऊज्जवल भविष्य की कामना की है।
मोडर्न स्कूल में विज्ञान संकाय में 42 छात्र शामिल हुए।जिसमें गुरविंदर सिंह ने 96.25 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टाॅपर रहे वहीं द्वितिय खुशी मालवीय ने 92 प्रतिशत व तृतिय रोहन पाण्डेय ने 91.25 प्रतिशत अंक लाए।जबकि वाणिज्य संकाय में 41 छात्र शामिल हुए जिसमे संजना अग्रवाल ने 93 प्रतिशत,रोहित खरकिया ने 91.25 प्रतिशत,दिक्षा अग्रवाल ने 91 प्रतिशत,संध्या कुमारी बर्मन ने 90.25 प्रतिशत,व प्रगति सिंह ने 90 प्रतिशत अंक लाए। वहीं कला संकाय में 12 छात्र शामिल हुए जिसमे अदिति मिश्रा ने 97.50 प्रतिशत,बिशाल पातर ने 92.25 प्रतिशत,प्रियंका कुमारी ने 90.50 व फरीना नाज ने 90.25 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया।