चिरकुंडा (संवाददाता): चिरकुंडा स्थित अग्रसेन भवन में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हवन कुंडिय यज्ञ पुर्णाहूति तथा विशाल भंडारा के साथ संपन्न गुरूवार को हो गया।हवन कुंडिय यज्ञ वृन्दावन से आए आचार्य मुकेश कौशिक द्वारा कराया गया व विश्व के कल्याण के लिए कामना की गई।उसके बाद भंडारा में करीब 1000 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।वृन्दावन से आए कथा प्रवक्ता उत्तम कृष्ण शास्त्री ने सात दिनो तक श्रीमद् भागवत कथा कहकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भागवत कथा को सफल बनाने में आयोजक सुशील अग्रवाल, संदीप अग्रवाल,बाशु गढयाण,शंकर निगानिया,बीमल निगानिया,श्याम निगानिया,राजेश निगानिया,नीतु निगानिया,गुड्डु सिंह,सुदेश सिंह,प्रवीण निगानिया,नीशा अग्रवाल,प्रनेश श्रुती,मंजु अग्रवाल,मटरू अग्रवाल आदि थे।