कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नारकेलडांगा थाने की पुलिस ने हथियार लहराने वाले एक युवक को धर दबोचा है। उसकी पहचान 19 साल के अंशु श्रीवास्तव के तौर पर हुई है। मूल रूप से सिवान जिले के महाराजगंज थाना अंतर्गत बरहियाटोला गांव का रहने वाला अंशु पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत लिलुआ थाना क्षेत्र के नस्कर पाड़ा में किराए के मकान में रहता है। पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उसे बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात 1:30 बजे उसके घर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1) (ए) / 29 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि अंशु ने अपने गांव के ही वार्ड पार्षद को धमकी दी थी। इसके अलावा पार्षद के बेटे को भी किडनैपिंग की कोशिश हुई थी। उन्होंने कोलकाता पुलिस को बताया है कि अंशु ने अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उनके बेटे की किडनैपिंग की कोशिश की थी और बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। अंशु से पूछताछ कर पुलिस कोलकाता और बिहार में मौजूद उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।