कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फ्लाइट में पंछी के टकराने के बाद आई तकनीकी खामी को लेकर डीजीसीए ने सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी है। बंद लिफाफे में यह रिपोर्ट सौंपी गई है । हालांकि वीडियोग्राफी अभी नहीं दी गई है। तीन सप्ताह के बाद मामले की अगली सुनवाई होगी। गत चार मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव के समर्थन में प्रचार करने पहुंची ममता बनर्जी की फ्लाइट में तकनीकी खामी आई थी जिसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगी है। अधिवक्ता विप्लव चौधरी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है जिसपर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ ने हलफनामा के जरिए रिपोर्ट मांगी थी। अब जबकि डीजीसीए ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है तो हाई कोर्ट इसपर अध्ययन करने के बाद फैसला सुना सकता है।