कोलकाता : राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार शाम 5:00 बजे कंप्लीट हो गई है। पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में 291 विधायकों और 34 सांसदों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। बैलट पेपर के जरिए हुई वोटिंग के बाद बैलट बॉक्स को कड़े सुरक्षा घेरे में विधानसभा में संरक्षित कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया है कि आज विधानसभा के स्ट्रांग रूम में ही बैलट बॉक्स को रखा जाएगा। राजभर बैलट बॉक्स की सुरक्षा में सशस्त्र बलों की तैनाती रहेगी। मंगलवार तड़के इसे विशेष विमान से दिल्ली भेज दिया जाएगा। डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर सुमंत रॉय बैलट बॉक्स को लेकर दिल्ली रवाना होंगे। उनके साथ सुप्रतिम भट्टाचार्य, विधानसभा के ओएसडी अरविंद पंचाध्याई और विधानसभा के अधिकारी सोमदेव चटर्जी मौजूद रहेंगे। दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वहां से सीधे विशेष वाहन के जरिए बैलट बॉक्स को लेकर यह चारों अधिकारी संसद भवन के रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में जाएंगे। पूरी प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा घेरे में पूरी की जाएगी। कोलकाता विधानसभा से हवाई अड्डे तक कोलकाता पुलिस के सुरक्षा घेरे में बैलट बॉक्स को पहुंचाया जाएगा।