आसनसोल:- सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी के समीप डाबर मोड़ सड़क फूटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये रविवार सुबह ब्लॉक प्रशासन, पंचायत समिति एंव पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर अतिक्रमणकारियों को जल्द फूटपाथ खाली करने को लेकर अल्टीमेटम दिया। सब्जी विक्रेताओं से रूपनारायणपुर मोड़ से सलंग्न सामडीह एंव पिठाकेयरी सड़क फूटपाथ पर अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी होने के कारण लोगो को पार्किंग एंव जाम की समस्या होती है, अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत फुटपाथों पर कब्जा करने वाले सब्जी व्यापारियों को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया गया साथ ही, सोमवार से फुटपाथ पर सब्जी बेचने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले क्षेत्र के दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई, जल्द अवैध कब्जे को हटाने को कहा गया।
इस दौरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर प्रखंड बीडीओ राजेश कुमार, संयुक्त बीडीओ श्रेया नाग, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनजीत धारा, पंचायत समिति उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक महासचिव भोला सिंह मौजूद रहे।
इस संदर्भ में ब्लॉक बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि कुछ लोग फुटपाथ पर अवैध रूप से सब्जी बेच रहे हैं, जिससे सड़क पर पार्किंग के कारण जाम लग जाता है। आज पुलिस, स्थानीय नेताओं और प्रखंड प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया। उन्हें चेतावनी दी गयी, अगर फिर भी कब्जे नहीं हटे तो आने वाले दिनों में कानूनी कार्रवाई की जायेगी।