रानीगंज। गुरुवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से रानीगंज के आलोगोड़िया इलाके में स्थित सरकारी अस्पताल के पांच पानी की टंकियों की साफ सफाई की गई आपको बता दें कि इन पानी की टंकियों की काफी दिनों से साफ सफाई नहीं हुई थी जिससे इन में रखा जाने वाला पानी प्रदूषित हो रहा था इसे देखते हुए रानीगंज के बीएमओएच रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स इन टंकियों की साफ-सफाई का अनुरोध किया था उनके अनुरोध पर कार्यवाही करते हुए आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया सचिव मनोज केसरी के तत्वावधान में इन टंकियों की साफ सफाई की गई।