कोलकाता, १३ जुलाई २०२२, बुधवार, अपने चिकित्सा क्षेत्र के सेवा कार्यों को गतिशील रखते हुवे कोलकाता की ६५ वर्ष पुरानी संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने बिहार एवम झारखंड राज्यों में चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रारंभ किया। श्रावण माह में एक मासीय श्री वैद्यनाथ नाथ धाम कांवड़ प्रारंभ होती है जिसमें लाखों श्रद्धालु सुलतानगंज से गंगा जल लेकर भोलेबाबा को बैद्यनाथ धाम में अर्पित करते हैं। इस मार्ग पर कोलकाता की संस्था श्री आदिशक्ति भूतनाथ सेवा समिति, बांका जिला के सुगासर क्षेत्र में स्थित दंडी आश्रम में कावड़ियों के सेवार्थ शिविर का आयोजन करते आई है। समिति के राजकुमार जगनानी, जुगल किशोर गुप्ता , अरुण मोर, अरुण सुरेका, संजय अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल आदि ने अपनी उपस्थिति में शिविर का प्रारंभ किया। इसी ३१ दिवसीय सेवा शिविर में सोसायटी बेनिफिट सर्कल ने अपने अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में प्रथम बार निःशुल्क चिकत्सा शिविर का आयोजन किया है। इसके साथ ही संस्था ने बैद्यनाथ स्थित मारवाड़ी कांवड़िया संघ, देवघर के प्रांगण में भी चिकित्सा शिविर का प्रारंभ किया। संघ के प्रधान सचिव अनिल चौधरी के साथ साथ नथमल अग्रवाल, सतीश जैन की उपस्थिति में शिविर प्रारंभ हुआ। सोसाइटी बेनिफिट सर्किल के अध्यक्ष पवन बंसल के साथ साथ मेडिकल टीम हेड बिमल मुरारका एवम डॉक्टर कौशिक ने यह दोनो ३१ दिवसीय श्रावण मासिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कर शिविर का शुभारंभ किया। संस्था के चिकित्सा कार्यों में यह अति सराहनीय कार्यक्रम की शुरुवात है। सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू भाई) ने दी।