कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विनय मिश्रा को आर्थिक अपराधी घोषित करने की मांग की है। इसके लिए दिल्ली के पटियाला कोर्ट में आवेदन किया गया। कोलकाता स्थित ईडी के सूत्रों ने बताया है कि विनय मिश्रा को कई बार नोटिस दिया गया। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया लेकिन उसकी कोई खोज खबर नहीं है। इसलिए उसे आर्थिक अपराधी घोषित करने की मांग की गई है ताकि वानतुआ नाम के जिस द्वीप पर स्थाई नागरिकता लेकर वह रह रहा है, वहां से उसका प्रत्यर्पण करवाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल का कोयला तस्करी मामला 13 हजार करोड़ रुपये का है। इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी के बैंक खाते में बड़े पैमाने पर हुआ है। इस सिलसिले में मिश्रा की गिरफ्तारी राज्य में राजनीति के शीर्ष पर बैठे लोगों की गले की फांस बन सकती है। इसीलिए ईडी की इस याचिका पर सबकी निगाहें टिकी हुई