रानीगंज। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में सोमवार रात को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया साथ ही एक सेमिनार भी हुआ जिसका मुद्दा था शिक्षा का बदलता चेहरा और भविष्य की चुनौतियां। इस मौके पर एसकेएस ग्रुप के प्रख्यात शिक्षाविद तथा चेयरमैन एस के शर्मा एसके इस ग्रुप के सचिव मयंक गौतम एसकेएस पब्लिक स्कूल रानीगंज के प्रिंसिपल संदीप कुमार सिन्हा प्रख्यात उद्योगपति दीपक संथालिया नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के प्रिंसिपल राजीव साव बी एम ओ एच अरशद अहमद मुख्य रूप से उपस्थित थे रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और चेंबर के शिक्षा कमेटी के चेयरमैन अरुण भरतीया सचिव मनोज केसरी रानीगंज के प्रख्यात उद्योगपति और समाजसेवी आरती खेतान सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।