रानीगंज। 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की तरफ से कोलकाता के धर्मतला में शहीद दिवस का पालन किया जाएगा इसे लेकर पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल रानीगंज शिल्पांचल में भी तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है टीएमसी से जुड़े सभी नेता ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां पहुंचने और इस सभा को सफल करने की कोशिशों में जुट गए हैं इसी क्रम में रानीगंज के 89 नंबर वार्ड के पार्षद मुजम्मिल सहजादा ने आज रानीगंज के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और लोगों के घर-घर जाकर 21 जुलाई को कोलकाता चलने की अपील की। इस मौके पर रानीगंज टीएमसी के तमाम कार्यकर्ता भी उनके साथ थे मुजम्मिल शहजादा ने लोगों से अपील की कि 21 जुलाई को सभी कोलकाता चलें और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दें मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि आज अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस बंगाल में तीसरी बार सत्ता में आई है तो इसके पीछे उन शहीदों का बलिदान है जिन्होंने 1993 में वाम फ्रंट के अत्याचार की वजह से जान गवाई थी उन्होंने कहा कि अगर उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो 21 जुलाई को कोलकाता चलना होगा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टीएमसी के कार्यकर्ताओं को क्या दिशा निर्देश देती हैं उनको सुनकर उन पर अमल करना होगा ताकि ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए और उन शहीदों के बलिदान को सार्थक करते हुए हम सब जनता की सेवा कर सके और बंगाल को ऊंचाई पर ले जा सके जहां वह था । इस मौके पर मोहम्मद अराफात पिंटू सहित तमाम टीएमसी कार्यकर्ता मुजम्मिल शहजादा के साथ है