कोलकाता,तुल्लापट्टी सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी द्वारा पारम्परिक रूप से आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा का ये 67 वर्ष हैं।कुछ वर्षों से लगातार दर्शनार्थियों को धार्मिक जानकारी देने की तर्ज पर मण्डप तैयार किया जाता हैं।जिसका आज परम्परागत खूंटी पूजन किया गया।इस वर्ष श्रीराम मंदिर की झांकी में माँ विराजमान होगी।खूंटी पूजन कमेटी के चैयरमैन शिव कुमार केमरिवाल ने किया।मौके पर जोड़ासांको के माननीय विधायक विवेक गुप्ता की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामयी बना दिया।पूजा के संयोजक पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि वर्षो से लोगो को धार्मिक जानकारी एवं दार्शनिक स्थल के महत्व को बताने के लिए पूजा कमेटी इस तरह की थीम तैयार करती हैं ।खूंटी पूजन के मौके पर समाजसेवी विकिराज सिकरिया,नरेंद्र रुइया,कैलाश गुप्ता,विनोद सराफ,भोला यादव,कालीनाथ सिंह,नागेश सिंह ,उतम सोनकर, महेन्द्र जी शुशील कोठारी,आशोक ओझा,अयाज अहमद खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।पूजन की सफलता के लिए कोषाध्यक्ष मनोज लोहारिवाला,त्रिलोक अग्रवाल,जय प्रकाश पाण्डेय ,रविन्द्र सिंह,अनुप सिंह,सुनिल दीक्षित,गौरव रेखी,अभिषेक असोफा,दिपक शर्मा ,राजेश अग्रवाल,सहित सभी सक्रिय थे।