29 बुटीक संचालकों ने प्रदर्शनी लगाई
रानीगंज। वर्तमान समय में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है समाज सेवा का क्षेत्र हो या व्यवसाय का क्षेत्र हो महिलाओं ने अपनी प्रतिभा एवं मेहनत के बल पर सफलता के मुकाम पर अवश्य पहुंचती है उक्त बातें दो दिवसीय राखी सावन मेला प्रदर्शनी के दौरान संस्था की राष्ट्रीय अधिकारी रेखा लखोटिया ने कही । श्री श्री सीताराम जी भवन में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से कुल 29 बुटिक संचालकों द्वारा सलवार सूट ,साड़ियां, राखी, उपहार, डेकोरेशन आइटम, ज्वेलरी सौंदर्य प्रसाधन समेत विभिन्न महिलापयोगी वस्तुएं उपलब्ध थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति सुंदर भालोटिया ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिलाएं निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दे रही हैं। घरेलू महिलाओं ने अपने घरों का दायित्व निभाने के पश्चात समाज सेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाती आ रही है उनके जज्बे को हम लोग सलाम करते हैं उनका प्रोत्साहन हम सभी को बढ़ाना चाहिए सावन मेला मैं इस तरह की प्रदर्शनी बड़े-बड़े महानगरों में देखी जाती थी लेकिन अब रानीगंज शहर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्यों के द्वारा आयोजन में देखी जा रही हैं इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इस अवसर पर महिला सम्मेलन कि राष्ट्रीय अधिकारी मंजू बिहानी, राज्य के पदाधिकारी स्वीटी लोहिया एवं रश्मि सतनालिका ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। प्रतिभाशाली छात्रा मेघा भालोटिया द्वारा लगाई गई महिलाओं की सिंगार साज सज्जा की वस्तुएं प्रदर्शनी की काफी सराहना महिलाओं ने व्यक्त किए एवं जमकर खरीदारी की। रांची से आलमंड आयल बदाम का तेल मशीन द्वारा परंतु उत्पादन कर देने का स्टॉल लगाया गया था, घर सजाने क्या आकर्षक चीज डेकोर फैशन डिजाइनर आयुषी गनेडीवाला द्वारा स्टॉल की प्रदर्शनी को महिलाओं ने काफी सराहा। धनबाद के मानसा क्रिएशन, राधा रानी गिफ्ट, बांकुड़ा के उपहार एवं दुर्गापुर के श्यामसुंदर चांदीवाला शोरूम के अलावा कोलकाता से आए ऑर्गेनिक तरह-तरह की डिजाइन के मोमबत्तियां का स्टॉल, प्रदर्शनी में आकर्षक का केंद्र रहा। समाज सेविका शिल्पा भालोटीया ने कहा कि महिलाओं द्वारा प्रतिभा उजागर देखने को मिली है एवं मुझे भी एहसास हुआ कि मैं भी अब अपने घर का दायित्व के पश्चात समाज में सेवा कार्य करने वाली महिलाओं का हौसला अफजाई करूंगी एवं हर पल उनके साथ कदम से कदम मिलाकर उनका साथ दूंगी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आशा टोडानी, सचिव सुमन झुनझुनवाला एवं कोषाध्यक्ष पूनम सतनालिका ने कहा कि दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में गेम्स एवं कई मनोरंजन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम की चेयरमैन नेहा झुनझुनवाला एवं ममता झुनझुनवाला की सक्रिय भूमिका रही।
संस्था की तरफ से अनीता पोद्दार ने कहा कि रानीगंज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन विगत कुछ वर्षों से सामाजिक कार्यक्रमों में अपना परचम लहराया है एवं संस्था के राष्ट्रीय स्तर पर रानीगंज शाखा का नाम प्रसिद्ध हुआ है। इस अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद भालोटिया, महिंद्र भालोटिया, प्रीति डालमिया, रेनू केजरीवाल सहित कई हस्तियां उपस्थित थे।