कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बाघा जतिन फ्लाईओवर के पास एक बेलगाम प्राइवेट बस ने स्कूटर सवार शख्स को रौंद दिया है। उसकी पहचान शुभजीत सुर के तौर पर हुई है। मूल रूप से गरिया के खरताबाद का रहने वाला था। वह पेशे से इंजीनियर था। पूरे घर की देखरेख की जिम्मेवारी उसी की थी। रात के समय उसके चाचा निमाई सुर की सेहत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें मेडिका सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हीं का मेडिक्लेम का पेपर लेकर शनिवार सुबह के समय वह घर से निकला था। खास बात यह है कि आज भैया दूज का त्यौहार है और उसकी बहन सुपर्णा सुर ने उसे फोटा लेने के लिए कहा था लेकिन उसने यह कहा था कि वह अस्पताल से लौटकर भाई फोटा लेगा। हालांकि अब वह कभी नहीं लौटेगा। दुर्घटना के समय शुभजीत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि घातक बस का कंडक्टर और चालक बस से फांद कर फरार हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि शनिवार सुबह 9:00 बजे यह घटना घटी है। स्कूटर सवार बाघा जतिन फ्लाईओवर से नीचे उतर रहा था उसी समय सामने से आ रही बस ने उसे रौंद दिया। पुलिस ने लापरवाही से बस चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने और गैर इरादतन हत्या की गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज कर चालक और कंडक्टर की तलाश तेज कर दी है।