कोलकाता,पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह से ही भैया दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने कोलकाता के मुरलीधर सेन लेने स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भी भैया दूज का कार्यक्रम आयोजित किया है। उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां उपस्थित महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाकर तीन किलो का लड्डू चढ़ाया है। जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगातार मौत के घाट उतारा जा रहा है। उन्हीं की रक्षा के लिए भैया दूज का त्यौहार पार्टी मुख्यालय में मनाया जा रहा है। मजूमदार ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी और प्रशासन की मिलीभगत से भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा पीटा जा रहा। उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है और लोग डरे हुए हैं। इस आयोजन के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी एकजुट है और हम सभी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।