कोलकाता । पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी शिकस्त के बाद से लगातार बागी तेवर अपनाने वाली भाजपा की पूर्व राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली के भी पार्टी छोड़ने के आसार हैं। हाल ही में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष से मुलाकात की है जिसके बाद इन कयासों को और अधिक बल मिल रहा है। बुधवार को जब दिलीप घोष से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रूपा गांगुली तृणमूल में जाएंगी या नहीं यह उनका पूरी तरह से निजी फैसला होगा। उनकी खोज खबर मैं नहीं रखता।
इसके अलावा कई बार प्रदेश भाजपा के खिलाफ रूपा गांगुली के फेसबुक पोस्ट को लेकर भी सवाल पूछा गया जिसके जवाब में दिलीप घोष ने कहा कि किसी भी पार्टी में होना नहीं होना या किसी भी पार्टी की आलोचना करना या नहीं करना यह पूरी तरह से रूपा गांगुली का अपना व्यक्तिगत अधिकार है। मैं उनके बारे में किसी भी तरह से इंटरेस्टेड नहीं हूं।
उल्लेखनीय है कि रूपा गांगुली से मुलाकात के बारे में कुणाल घोष ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि एक कार्यक्रम में रूपा दी से भेंट हुई। वह मेरी दीदी की तरह हैं। मुलाकात होने पर बातचीत होनी स्वाभाविक है। यह सामान्य शिष्टाचार के अलावा कुछ नहीं था। इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।