
बहन की डोली उठने से पहले छोटी बहन की अर्थी निकलनी
रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसड़ा चार नंबर इलाके में एक अत्यंत दुखद और रहस्यमयी घटना घटी है। बड़ी बहन की शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब छोटी बहन की अचानक मौत हो गई। स्थानीय लोगों और पारिवारिक सूत्रों के अनुसार,मृत युवती का नाम गीता भुइयाँ (20) है। शनिवार रात गीता की बड़ी बहन की शादी थी। पूरी रात गीता ने परिवार और दोस्तों के साथ हंसी-खुशी और नाच-गाने में हिस्सा लिया। शादी के कार्यक्रम के बाद खाना खाकर वह सोने चली गई।रविवार सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठी, तो परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर कमरे में जाकर देखा तो गीता अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। परिजन उसे आनन-फानन में उसे रानीगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस अचानक हुई इस मौत से परिवार और इलाके के लोग स्तब्ध हैं।
परिवार और स्थानीय लोगों के बीच यह सवाल बना हुआ है कि आखिर इतनी कम उम्र में अचानक मौत कैसे हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक परिवार की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।फिलहाल, पुलिस ने अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
वही बहन की डोली उठने से पहले घर से छोटी बहन की अर्थी निकलने की इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
