जामुड़िया के श्रीपुर इलाके मे राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर जलजमाव व गड्ढों से जान पर आफत

 

जामुड़िया। जामुड़िया के श्रीपुर इलाके मे राष्ट्रीय राजमार्ग 19 स्थित नींघा मोड़ से लेकर श्रीपुर मोड़ तक हाइड्रेन जाम होने के कारण राष्ट्र राजमार्ग 19 पर पानी जमा हो रहा है जिसके कारण सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिस कारण उक्त सड़क मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दर्जनों दुर्घटनाएं हो रही है, बीते 10 दिनों से सड़क के बीचो-बीच गड्ढा होने के कारण लोग इसके चपेट मे आ रहे है। आपको बात दे कि कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता साधन राय के द्वारा जेसीबी लगाकर इस नाले को करीब 15 दिनों तक सफाई करवाई थी परंतु फिर एक बार हाइड्रेन जाम होने के कारण हाइड्रेन का पानी सड़क पर जमा हो रहा है यह पानी नींघा कोलयरी के द्वारा रोजाना छोड़ा जा रहा है जिसके कारण समस्या हो रही है रोजाना इस गड्ढे के कारण सड़क पर बड़े-बड़े हादसे हो रहे है इसका जिम्मेदार कौन ? ईसीएल के अधिकारी या राष्ट्र राजमार्ग 19 के अधिकारी | ईसीएल के अधिकारी कहते हैं कि यह कार्य राष्ट्र राजमार्ग 19 का है और वही राष्ट्र राजमार्ग 19 के अधिकारी कहते हैं कि यह कार्य ईसीएल का है इन दोनों के तनातनी में जनता दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष साधन राय ने बताया कि यह समस्या आज की नहीं है यह बीते कई वर्षों की समस्या चली आ रही है हम लोगों ने नींघा कोलयरी के पानी को निकालने के लिए राष्ट्र राजमार्ग 19 के सड़क के बगल से एक हाईड्रेन नींघा मोड़ से लेकर श्रीपुर मोड़ तक बनाई थी परन्तु हाईड्रेन की सफाई का काम राष्ट्र राजमार्ग 19 के अधिकारी कभी नहीं करवाते हैं जिसके कारण हर समय हाईड्रेन जाम हो जाती है और उसका पानी सड़क के ऊपर बहने लगता है जिसका नतीजा आज यह है कि अगर राष्ट्र राजमार्ग 19 के अधिकारी को फोन किया जाता है तो वह कहते हैं यह ईसीएल का कार्य है और ईसीएल के अधिकारी को फोन करते हैं तो वह कहते हैं राष्ट्र राजमार्ग 19 के अधिकारी का कार्य है यही बीते कई वर्षो से चला आ रहा है, बीते रात को धीरण बाउरी नामक एक लड़का अपनी साइकिल से अपने कार्य के लिए जा रहा था तभी एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल लेकर उसे गड्ढे में गिरता है गिरने के बाद वह मोटरसाइकिल उस साइकिल सवार के व्यक्ति से टकराती है जिसके कारण साइकिल से सवार व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो जाता है श्रीपुर फाड़ी की पुलिस उस साइकिल सवार व्यक्ति को आसनसोल के जिला अस्पताल लेकर जाति है जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उसका ब्रेन हेमरेज हो गया है उसके बाद उसे बांकुड़ा के अस्पताल ले जाएगा वहां से उसे फिर कोलकाता के पीजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहा उसका इलाज अभी चल रहा है तो इस तरह की लापरवाही किसके कारण हो रही है साधना राय ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर इसका कार्य नहीं होता है तो हम लोग राष्ट्र राजमार्ग 19 के अधिकारी और ईसीएल अधिकारी के ऊपर पुलिस थाने मे प्राथमिकता दर्ज कराएंगे | मौक़े पर जामुड़िया ट्रैफिक के प्रभारी मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *