
खड़गपुर, 22 जनवरी । गणतंत्र दिवस समारोह-2026 के मौके पर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल द्वारा गुरुवार खड़गपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एक भव्य देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विशेष आयोजन भारत के प्रतिष्ठित देशभक्ति गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने की स्मृति में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ ‘वंदे मातरम’ की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने पूरे स्टेशन परिसर को राष्ट्रीय गौरव और एकता के सूत्र में पिरो दिया। इस अवसर पर यात्रियों, रेल कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर इस कालजयी गीत की विरासत का उत्सव मनाया।

समारोह में खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित मोहन पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) मनीषा गोयल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) प्रकाश कुमार पांडा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार और अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डीआरएम ललित मोहन पांडेय ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि एक ऐसा भाव है जो प्रत्येक भारतीय को एक सूत्र में बांधता है। खड़गपुर रेलवे स्टेशन जैसे व्यस्त स्थल पर इसके 150 वर्ष का उत्सव मनाना भारतीय रेल की देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन देश सेवा के संकल्प को और अधिक सुदृढ़ करते हैं।
