
आसनसोल। कल्चरल एंड लिटररी फोरम की ओर से आसनसोल फिल्म फेस्टिवल एवं संस्कृति उत्सव 2026 को लेकर एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी और संस्कृति जगत के कई लोग भी मौजूद रहे। पत्रकार सम्मेलन में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पिछले साल आसनसोल फिल्म फेस्टिवल का सफल आयोजन किया गया था। इस बार इसे और व्यापक रूप देते हुए “आसनसोल संस्कृति उत्सव और फिल्म फेस्टिवल 2026” के रूप में आयोजित किया जा रहा है। यह उत्सव 26 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान बांग्ला, हिंदी और उर्दू फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जिसमें संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी।
जितेंद्र तिवारी ने कहा कि संस्कृति जगत से जुड़े कई लोगों ने इस कार्यक्रम को दोबारा आयोजित करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद इसे फिर से करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में पास के जरिए प्रवेश की व्यवस्था की जाएगी।
इस बार उत्सव में एक नया आकर्षण भी जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर “सालीजानंद सेल्फी पॉइंट” भी बनाया जाएगा, जहां लोग यादगार तस्वीरें ले सकेंगे। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि यह उत्सव एक बार फिर शहरवासियों और कला-संस्कृति प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगा।
