
दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल सरकार के गृह विभाग के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, पश्चिम क्षेत्र, दुर्गापुर की ओर से जारी आदेश के अनुसार सब-इंस्पेक्टर (SI) और लेडी सब-इंस्पेक्टर (LSI) रैंक के कुल 225 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस जारी आदेश में कहा गया है कि यह तबादले जनहित को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। यह आदेश पश्चिम बंगाल पुलिस निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत लागू किया गया है। तबादला आदेश के तहत अधिकारियों की पोस्टिंग निम्नलिखित क्षेत्रों और जिलों में की गई है-बीरभूम,बांकुड़ा,पुरुलिया,झारग्राम,पुरबा बर्धमान,पश्चिम मेदिनीपुर,आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट,चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट,हुगली रूरल तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र नई जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। LSI शित्ता पॉल (पश्चिम मेदिनीपुर) को फिलहाल पोस्टिंग नहीं दी गई है, क्योंकि वे 180 दिनों के मातृत्व अवकाश पर हैं (16 नवंबर 2025 से 14 मई 2026 तक)। SI (AB) सिसिर कुमार मार्डी (बीरभूम) को वर्तमान में निलंबन में होने के कारण पोस्टिंग नहीं दी गई है। यह आदेश 20 जनवरी 2026 को जारी किया गया है, जिस पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, पश्चिम क्षेत्र, पश्चिम बंगाल के हस्ताक्षर हैं।
