
बैरकपुर, 18 जनवरी 2026: मुर्शिदाबाद व बेल्डांगा में खबर संग्रह के दौरान पत्रकारों पर हालिया हमले जैसी घटनाओं के खिलाफ बैरकपुर महकमे के सभी समाचार माध्यमों के प्रतिनिधियों ने रविवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बैरकपुर रेल स्टेशन के समक्ष से शुरू होकर चिड़िया मोड़ तक पहुंचा यह मार्च पुलिस व प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए संपन्न हुआ।
यह पहला मामला नहीं है। विशेषकर चुनावी दौर में पत्रकारों पर हमले की घटनाएं बार-बार घटी हैं, जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी घटनाएं दोहराई गईं तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। संगठन के एक पदाधिकारी ने कहा, “पुलिस की लापरवाही पत्रकारिता को दबाने का प्रयास है, इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
“प्रदर्शन में सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए, जिन्होंने नारेबाजी कर अपनी एकजुटता दिखाई। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखी, लेकिन कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी। पत्रकार संगठन ने राज्य सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
