कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के महेश्तला में एक अजीबोगरीब घटना घटी है। यहां शराब पीने से जब बेटे ने मना किया तो नाराज पिता चार मंजिली इमारत की छत के छज्जे पर जा बैठा। घटना घटना बुधवार देर रात की है। बार-बार मनाने और समझाने बुझाने के बावजूद जब व्यक्ति नीचे नहीं उतरा तो अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। आखिरकार तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा जा सका है। व्यक्ति की पहचान जी कुमार राव के तौर पर हुए हैं। पता चला है कि वह रोज ही शराब के नशे में धुत रहते थे और बेटे की दुकान का सामान बेच देते थे। परेशान बेटे ने जब पिता को शराब नहीं छोड़ने पर घर छोड़ने को कहा तो नाराज होकर वह आधी रात को छत के छज्जे पर जा बैठे। पड़ोसियों की नजर पड़ी जिसके बाद पुलिस और वहां से अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई थी। आखिरकार रात 2:00 बजे के करीब उन्हें नीचे उतारा जा सका। इसके पहले कोलकाता के एक अस्पताल में भी आठवीं मंजिल के छज्जे पर एक मानसिक मरीज चढ़ गया था। दो ढाई घंटे तक मनाने के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा और गिर पड़ा था।