
आसनसोल । ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) ने कोयला निकासी और रेल लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने के उद्देश्य से सालानपुर क्षेत्र स्थित ‘डलमिया रेलवे साइडिंग’ का उद्घाटन किया। इस परियोजना से क्षेत्र में कोयला परिवहन के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा और उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस सुविधा का उद्घाटन ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सतीश झा ने किया। इस अवसर पर उनके साथ ईसीएल के निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) नीलाद्रि राय, निदेशक (मानव संसाधन) गुंजन कुमार सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/ योजना एवं परियोजना) गिरीश गोपीनाथन नायर एवं सुधीर कुमार शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों उपस्थित रहे। नव विकसित कोलियरी साइडिंग की वार्षिक डिजाइन निकासी क्षमता 60 लाख टन (6 एमटीपीए) है। अवसंरचना में दो कोयला लोडिंग प्लेटफॉर्म, प्रत्येक की लंबाई 650 मीटर, एक समर्पित रेलवे वेब्रिज, तथा 2.25 किलोमीटर की साइडिंग रूट लंबाई शामिल है। इस परियोजना से सड़क परिवहन पर निर्भरता कम होगी, टर्नअराउंड समय में सुधार होगा, लॉजिस्टिक लागत में कमी आएगी तथा पर्यावरणीय दृष्टि से सतत कोयला परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। डलमिया रेलवे साइडिंग का चालू होना ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के नेतृत्व वाली दक्षता के प्रति ईसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
